देवघरः श्रवणी मेला क्षेत्र में निजामत हुसैन रोड स्थित मदरसा ग्राउंड में लगे पीएचइडी की टंकी के पानी में जहर होने की आशंका है. शनिवार को इस टंकी का पानी पीने से एक 38 वर्षीय रिक्शा चालक की मौत हो गयी. मृतक चालक की पहचान कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी मनोज मंडल पिता लीला मंडल के रुप में की गयी है.
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक रिक्शा लेकर मनोज उक्त स्थल पर पहुंचा. कड़ी धूप के कारण वह पसीने से लथपथ था. गरमी के कारण उसे जोरों की प्यास लगी थी. पीएचइडी की टंकी का नल खोल कर उसने पानी पिया. इसके बाद उसका शरीर कांपने लगा. किसी तरह वह रिक्शा पर जाकर बैठा. उसके नाक व मुंह से झाग आ गया. वहीं मनोज बेसुध पड़ गया. इसकी सूचना पाकर नगर थाने की गश्ती दल पहुंची. रिक्शा चालक को उठा कर सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लोगों की आशंका, जहरीला था टंकी का पानी : श्रवणी मेले में लगे पानी टंकी की कोई सुरक्षा नहीं थी. आशंका जतायी जा रही है कि पीएचइडी की टंकी का पानी विषैला होने के कारण रिक्शा चालक की मौत हुई होगी. घटना के बाद लोग सशंकित थे. इसकी सूचना एसडीओ जय ज्योति सामंत सहित पीएचइडी को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीओ व पीएचइडी के एइ श्री कांत प्रसाद, जेइ रामेश्वर सिंह और बीडीओ प्यारेलाल घटनास्थल पहुंचे.
एसडीओ व पीएचइडी अधिकारियों ने अलग-अलग दो बोतल में परनी का सैंपल जब्त कर जांच कराने की बात कही. इसके बाद टंकी का पानी बहा दिया गया और सेलोटेप लगा कर टंकी व नल को सील कर दिया गया. एसडीओ व पीएचइडी अधिकारियों ने कहा पानी की जांच करायी जायेगी. वहीं जांच रिपोर्ट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ आयेगा तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उधर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण में भेज दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मृतक की लाश का अंत्यपरीक्षण कर परिजनों के हवाले कर दिया.
टंकी के पानी का सैंपल कलेक्ट कर लैब भेजा गया है. पानी टंकी को सील कर दिया गया है. साथ अन्य जितनी टंकियां मेला क्षेत्र में लगी है. सभी की जांच करने का आदेश दिया गया है. जहां तक रिक्शा चालक की मौत का सवाल है, उसकी मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा.
-राहुल पुरवार, डीसी, देवघर
सभी टंकी के पास पुलिस देना संभव नहीं है. घटना की जांच एसडीओ से करा रहे हैं.
प्रभात कुमार, एसपी