22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार की ट्रक से कुचल कर मौत

देवघर: नगर थानांतर्गत करनीबाग पुराना गैस गोदाम के समीप रात्रि करीब साढ़े नौ बजे 12 चक्का ट्रक (जेएच09पी-8533) से कुचल कर बाइक सवार एक 32 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुंडा थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी वीरेंद्र यादव के रूप में की गयी है. मृतक अपने पीछे […]

देवघर: नगर थानांतर्गत करनीबाग पुराना गैस गोदाम के समीप रात्रि करीब साढ़े नौ बजे 12 चक्का ट्रक (जेएच09पी-8533) से कुचल कर बाइक सवार एक 32 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुंडा थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी वीरेंद्र यादव के रूप में की गयी है.

मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र, पत्नी व मां-पिता को छोड़ गये. परिजनों के अनुसार वीरेंद्र सारवां मोड़ के समीप एक अल्युनियम विंडो दुकान में मिस्त्री का काम करता था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के पूर्व वह देवघर से घर की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में पुराना गैस गोदाम के समीप उक्त ट्रक सारठ की तरफ जा रही थी. ठीक उसके बगल में बरात गाड़ी साइड ले रही थी. बीच में करीब दो फीट का जगह था, जिसमें उसने निकलने की सोच कर बाइक(जेएच15एच-8605)घुसा दिया.

ट्रक के बीच बॉडी से टकरा कर एक तरफ उसकी बाइक गिरी और दूसरी तरफ वीरेंद्र सड़क पर गिर पड़ा. वीरेंद्र के सिर को कुचलते हुए ट्रक का चक्का आगे बढ़ा, जिससे मौके पर ही उसकी जान निकल गयी. घटना के बाद चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छ™ोड़ कर फरार हो गया. यह देख कर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी चंदन कुमार सहित नगर थाने के प्रभारी एसआइ मनोज गुप्ता, नवीन कुमार सिंह व एएसआइ ललन सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. मृतक के पॉकेट से बरामद मोबाइल से नंबर निकाल कर मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना पाते ही मृतक की पत्नी, बच्चे व अन्य परिजन भी पहुंच गये. सभी दहाड़ मार कर रोने लगे.

नहीं पहना था हेलमेट
बाइक चलाने के दौरान वीरेंद्र ने हेलमेट नहीं पहना था. अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसके सिर पर गंभीर चोट नहीं पहुंचता और जान भी बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें