उन्होंने बेंच, डेस्क, शौचालय, पानी, बिजली, शिक्षक आदि की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये. विदित हो कि 16 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रारंभ हो रही है.
Advertisement
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर मिले सुविधाएं
मधुपुर: मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी को लेकर एसडीओ नंद किशोर लाल ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विद्यालयों के केंद्राधीक्षक व बीइइओ के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध संसाधन की जानकारी लेते हुए कमी को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बेंच, डेस्क, शौचालय, पानी, बिजली, शिक्षक […]
मधुपुर: मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी को लेकर एसडीओ नंद किशोर लाल ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विद्यालयों के केंद्राधीक्षक व बीइइओ के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध संसाधन की जानकारी लेते हुए कमी को पूरा करने का निर्देश दिया.
इसको लेकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इनमें नौ केंद्र मधुपुर शहरी क्षेत्र में बनाये गये हैं. मधुपुर में एमएलजी उच्च विद्यालय, एसपीएम उच्च विद्यालय, अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय, छोटी अंची देवी, नगरपालिका विद्यालय, नालंदा एकेडमी, संत जोसफ विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. बैठक में क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीइइओ देवेंद्र राय, माया शंकर मिश्र समेत शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement