कुछ जमीन मालिकों ने अपनी समस्याएं रखीं. जीएम ने जमीन मालिकों से अपना कागजात प्रबंधन के पास जमा करने की बात कही. कहा कि कंपनी नियमानुसार सबको उचित मुआवजा देगी. परियोजना के मुहाने पर रह रहे गैर बीसीसीएल कर्मियों को तत्काल नॉर्थ तिसरा गोकुल धाम व बंगाली कोठी भेजे जाने की बात कही, जिनका सर्वे नहीं हुआ है. उनका जेआरडीए से सर्वे कराकर सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास किया जायेगा. श्री दुबे ने ग्रामीणों ने सहयोग करने की अपील की. मौके पर पीओ सत्येंद्र कुमार, प्रबंधक एस माजी, ग्रामीण संजय निषाद, पवन गुप्ता, कामेश्वर साहनी, उमेश सिंह, कालीपद रवानी, रामू नोनिया, शंभुनाथ राम, राजेश पासवान, राकेश सिन्हा, बंबेश सिंह, चतुरी राम आदि मौजूद थे.
Advertisement
भूमिगत गैलरी की आग से रूबरू हुए जीएम
घनुडीह: घनुडीह परियोजना की भूमिगत गैलरी में भड़की आग व परियोजना का जायजा बस्ताकोला जीएम पीके दुबे ने रविवार को लिया. उन्होंने आग बुझाने के किये जा रहे प्रयास, घनुडीह बस्ती, गांधी चबूतरा, डिस्पेंसरी, रीजनल स्टोर व ओपी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जीएम से आग पर काबू पाने की मांग […]
घनुडीह: घनुडीह परियोजना की भूमिगत गैलरी में भड़की आग व परियोजना का जायजा बस्ताकोला जीएम पीके दुबे ने रविवार को लिया. उन्होंने आग बुझाने के किये जा रहे प्रयास, घनुडीह बस्ती, गांधी चबूतरा, डिस्पेंसरी, रीजनल स्टोर व ओपी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जीएम से आग पर काबू पाने की मांग की.
रीजनल स्टोर हटाने की प्रक्रिया शुरू : प्रबंधन ने घनुडीह ओपी में 14 गैर बीसीसीएल कर्मी राजेश पासवान, चंदन पासवान,राजेश राम, बैजनाथ भुईयां, लक्ष्मी भुईनी, शिवचरण राम, स्वामीनाथ बाउरी, प्रदीप भुईयां, कमल दास, उमेश बाउरी, बबिता देवी, संतोष राजभर, केलू राम पर सर्वे के बावजूद सुरक्षित स्थान पर नहीं जाने को ले शिकायत दर्ज करायी. प्रबंधन का कहना है कि सभी लोग जान बूझ कर आत्महत्या का प्रयास कर रहे हैं. कई बार लोगों को वहां से अस्थायी पुनर्वास वाले जगह पर जाने का नोटिस दिया गया. ओपी प्रभारी हरिनारायण राम ने कहा कि सभी 14 लोगों को समझा बुझा कर सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास का प्रयास किया जायेगा. जीएम ने घनुडीह रीजनल स्टोर के स्टोर क ीपर आरएस धर को सभी ज्वलनशील पदार्थ बेरा स्टोर में भेजने का आदेश दिया है. इसके बाद महत्वपूर्ण सामान का स्थानांतरण शुरू हो गया. वहीं प्रबंधन व घनुडीह ओपी ने घनुडीह स्थित ललित पेट्रोल पंप को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरण करने का नोटिस दिया है. कहा है कि आग के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. आसपास में सैकड़ों लोग रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement