संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को परिषद कार्यालय में नगर मंत्री सौरभ पाठक की अध्यक्षता में हुई. पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में कटौती होने के बाद भी बस एवं ऑटो भाड़े में कमी नहीं किये जाने पर गंभीरता से विचार किया गया. सौरभ पाठक ने कहा कि बस एवं ऑटो भाड़े मंे कमी के लिए प्रशासनिक स्तर से निर्देश भी दिया गया है. परिषद द्वारा भी ज्ञापन के माध्यम से भाड़ा कम करने की मांग की गयी है. लेकिन, एक सप्ताह की मोहलत पूरा होने को है. लेकिन, अबतक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ है. सोमवार तक भाड़ा में कमी नहीं होती है तो परिषद मंगलवार को शहर में चक्का जाम करेगा. इसके लिए प्रशासन जवाबदेह होंगे. बैठक में देवघर कॉलेज अध्यक्ष विष्णुकांत, नगर सह मंत्री राहुल झा, सूरज झा, एएस कॉलेज अध्यक्ष उपेंद्र यादव, कॉलेज उपाध्यक्ष राजीव कुमार, देवघर कॉलेज सह मंत्री राहुल सिंह, विकास मिश्रा, मंटु कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य उत्तम शाही उपस्थित थे.
अभाविप ने की बैठक, चक्का जाम का निर्णय
संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को परिषद कार्यालय में नगर मंत्री सौरभ पाठक की अध्यक्षता में हुई. पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में कटौती होने के बाद भी बस एवं ऑटो भाड़े में कमी नहीं किये जाने पर गंभीरता से विचार किया गया. सौरभ पाठक ने कहा कि बस एवं ऑटो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement