देवघर: एसडीजेएम देवघर मनीष रंजन की अदालत द्वारा जसीडीह थाना कांड संख्या 310/13 के चार काराधीन आरोपितों उमेश कुमार राय, सुप्रकाश कुमार, राजकुमार उर्फ राजा तथा विजय कुमार वर्मा जमानत नहीं दी गयी. इन चारों आरोपितों की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बेल रिजेक्ट कर दिया गया.
श्रावणी मेला के दौरान अवैध तरीके से टॉल टैक्स की वसूली करते इन चारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन सबों के विरुद्ध भादवि की धारा 379, 408,409,420, 468 व 34 लगायी गयी है.