22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये कई संगठनों के साथ एसपी करेंगे बैठक

11 से 15 फरवरी के बीच में आयोजित होगी बैठकआम लोगों से भी अधिक संख्या में बैठक में शामिल होने की अपील की एसपी नेबस आनर्स, ऑटो संघ समेत डेढ़ दर्जन संगठनों के प्रतिनिधि को बुलाया जायेगा बैठक मेंसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में हर दिन श्रद्धालुओं व पर्यटकों सहित लाखों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. […]

11 से 15 फरवरी के बीच में आयोजित होगी बैठकआम लोगों से भी अधिक संख्या में बैठक में शामिल होने की अपील की एसपी नेबस आनर्स, ऑटो संघ समेत डेढ़ दर्जन संगठनों के प्रतिनिधि को बुलाया जायेगा बैठक मेंसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी में हर दिन श्रद्धालुओं व पर्यटकों सहित लाखों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. यहां की सैकड़ों गाडि़यां तो सड़कों पर दौड़ती ही है. वहीं सड़कों पर बाहर से आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के वाहनों का भी अतिरिक्त दबाव बढ़ जाता है. इससे शहर की यातायात व्यवस्था में परेशानी होती है. वहीं लोगों के सामने पार्किंग की भी समस्या बनी रहती है. इन सभी समस्याओं के निदान व पार्किंग का बंदोबस्त समेत यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के उद्देश्य से एसपी राकेश बंसल द्वारा 11 से 15 फरवरी के बीच आम लोगों के साथ बैठक आयोजित करने की तैयारी है. इस बैठक में बस ऑनर्स संघ, ट्रक आनर्स संघ, ऑटो संघ, ट्रैक्टर संघ, टैक्सी ऑनर्स संघ, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, रेड क्रॉस के अलावे करीब डेढ़ दर्जन संगठनों के प्रतिनिधियों को बुलाये जाने की तैयारी की गयी है. इसके अलावे एसपी ने शहर के बुद्धिजीवियों समेत आम लोगों से भी बैठक में शिरकत कर विचार देने की अपील की है. एसपी ने कहा शहर यहां के लोगों का है. इसे सुव्यवस्थित करने में लोग अपने मूल्यवान विचार देकर व्यवस्था सुधारने में सहयोग करें. एसपी ने कहा कि बहुत जल्द बैठक का स्थान व तिथि तय कर घोषित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें