मामला : सेल डीड रद्द करने व सरकारी संपत्ति घोषित करने का विधि संवाददाता, देवघरसब जज एक एमपी मिश्र की अदालत में चल रहे चर्चित बावन बीघा मामले की सुनवाई फिर टल गयी है. इसकी अगली सुनवाई अब तीन मार्च को होगी. वादी की ओर से इश्यू दाखिल करने के लिए समय आवेदन दिया गया था. इस मामले में प्रतिवादियों की ओर से इश्यू दाखिल कर दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से इश्यू दाखिले के बाद वाद बिंदु गठन पूर्ण कर किया जा सकेगा. यह मुकदमा टाइटिल सूट संख्या 59/09 तत्कालीन उपायुक्त मस्तराम मीणा की ओर से दाखिल किया गया है जिसमें आनंदमय भट्टाचार्य समेत 457 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है. आनंदमय भट्टाचार्य के निधन हो जाने के बाद निधि भट्टाचार्य का नाम जोड़ा गया है. सरकार की ओर से सरकारी अधिवक्ता (जीपी) बालेश्वर प्रसाद सिंह पक्ष रख रहे हैं जबकि बचाव पक्ष से केसी तिवारी समेत कई अधिवक्ता हैं.————-अशोक व जवाहर के मामले में सुनवाई 10 फरवरी कोदेवघर. नौकरी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने के मामले की सुनवाई एडीजे दो की अदालत में चल रही है. बचाव पक्ष को साक्ष्य का मौका इस केस में दिया गया है. निर्धारित तिथि को बचाव पक्ष से एक गवाही दी जा चुकी है. पूर्व से छह फरवरी को डेट रखा गया था. समय की याचना की गयी थी और तिथि बढ़ा दी गयी है. अगली सुनवाई 10 फरवरी को निर्धारित की गयी है. इस मामले में तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद तथा तत्कालीन जिला जन संपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार को आरोपित बनाया गया है. बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने यह मुकदमा किया है.
बावन बीघा मामले में समय आवेदन, तीन मार्च को होगी सुनवाई
मामला : सेल डीड रद्द करने व सरकारी संपत्ति घोषित करने का विधि संवाददाता, देवघरसब जज एक एमपी मिश्र की अदालत में चल रहे चर्चित बावन बीघा मामले की सुनवाई फिर टल गयी है. इसकी अगली सुनवाई अब तीन मार्च को होगी. वादी की ओर से इश्यू दाखिल करने के लिए समय आवेदन दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement