जेवेलिन में अंकित राज प्रथम, सौरभ कुमार सिंह द्वितीय व रजनीश सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि महिला वर्ग में नेहा प्रवीण प्रथम, वी वाणी मूर्ति द्वितीय व स्तुति प्रियवंदा तृतीय स्थान पर रही. 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में अंकिता कुजूर प्रथम, तनीशा द्वितीय व नलीनी तृतीय स्थान पर रही. 200 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में अंकिता कुजूर प्रथम (एमइसीएच), श्रीजा वर्मा(इसीइ) द्वितीय व नलीनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. शॉर्टपुट प्रतियोगिता में भी वाणी मूर्ति(इसीइ) प्रथम, रश्मि द्वितीय व अतिथि तृतीय स्थान पर रही. खेल पदाधिकारी प्रो सिंह ने बताया कि छह फरवरी को वार्षिक प्रतियोगिता का समापन होगा.
Advertisement
800 मीटर दौड़ में रवि शंकर व रश्मि अव्वल
जसीडीह: बीआइटी जसीडीह में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बीआइटी के खेल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार सिंह व प्रो सुरेंद्र महतो ने संयुक्त रुप से बताया कि 800 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में रवि शंकर सिन्हा (इसीइ) ने प्रथम, विक्की कुमार साह ने द्वितीय, […]
जसीडीह: बीआइटी जसीडीह में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बीआइटी के खेल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार सिंह व प्रो सुरेंद्र महतो ने संयुक्त रुप से बताया कि 800 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में रवि शंकर सिन्हा (इसीइ) ने प्रथम, विक्की कुमार साह ने द्वितीय, अर्पण जोश मिंज (एमइसीएच) ने तीसरा, विकास कुमार ने चौथा, आनंद शेखर ने पांचवां व अतुल कुमार गुप्ता ने छठा स्थान प्राप्त किया. महिला वर्ग में 800 मीटर दौड़ में रश्मि(इसीइ) प्रथम, श्रीजा वर्मा द्वितीय, अनुसा वंदना एक्का तीसरे, तनिशा चौथे, निधि कुमारी पांचावें तथा नजीशा प्रवीण ने छठा स्थान प्राप्त किया. 1500 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में अर्पण जोश मिंज (एमइसीएच) प्रथम, विक्की कुमार साह द्वितीय व सुंदर राज पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
ऊंची कूद में योगेश महतो प्रथम, दिनेश विशाल टोप्पो द्वितीय व अभिषेक कुमार तीसरा स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद (पुरुष) में अभिषेक कुमार प्रथम, मुकुल सोय द्वितीय व सुभाष कुमार दास तृतीय स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में नलीनी कुमारी प्रथम, अंकिता कुजूर द्वितीय व कुसुमलता पूर्ति तृतीय स्थान पर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement