-बनाये 23 रन, बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरप्रवीण कुमार की आक्रामक बल्लेबाजी से तपोवन गौरा ने पुनासी बांकाकोला को 10 विकेट से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया. प्रवीण ने दो चौके व दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 23 रनों का योगदान दिया. वह अंत तक आउट नहीं हुआ. इसमें संदीप ने भी शानदार साथ निभाया. प्रवीण को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रोहिणी मैदान में आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट मैच में बांका कोला ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 55 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखी. इसमें ब्रज किशोर ने 28, तूफानी ने पांच रनों का योगदान दिया. गौरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए कन्हैया ने तीन, विकास, कुंदन ने दो-दो व बबलू ने एक विकेट झटके. एक विकेट रन आउट हो गयी. जवाब में उतरी गौरा की टीम बिना विकेट गंवाये लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें प्रवीण ने नाबाद 23 व संदीप ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया. मन्नान, अंजारुल अंपायर व अमानत स्कोरर की भूमिका में थे. खेल को सफल बनाने में सोसाइटी के सचिव मनोज कौशिक, जर्नादन दास, बुचकुन दास, प्रफुल्ल कुमार, तूफानी यादव, प्रदीप यादव, लालू आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
प्रवीण की शानदार बल्लेबाजी से गौरा की 10 विकेट से जीत
-बनाये 23 रन, बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरप्रवीण कुमार की आक्रामक बल्लेबाजी से तपोवन गौरा ने पुनासी बांकाकोला को 10 विकेट से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया. प्रवीण ने दो चौके व दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 23 रनों का योगदान दिया. वह अंत तक आउट नहीं हुआ. इसमें संदीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement