देवघर: बंपास टाउन मुहल्ले में हंसध्वनि संगीत कला केंद्र की ओर से मुंशी प्रेमचंद की जयंती व मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कमल चंद्र सरकार ने की. केंकला केंद्र के अधीक्षक विश्वनाथ बनर्जी ने दिवगंत लेखक व गायक के प्रति श्रद्धा निवेदन करते हुए आगंतुकों का स्वागत किया.
इस गोष्ठी में विनोद कुमार, प्रसुन बसु, इंद्रजीत दत्ता, पी मजूमदार , रिया बनर्जी व केसी सरकार ने मुंशी प्रेमचंद व मो रफी को कालजयी अमर वास्तववादी लेखक व गायक बताया. दोनों ही दिवगंतों ने अपनी लेकनी व गायकी से प्रमाणित किया है कि दुनिया को वास्तविकता से रूबरु करात उत्तम साहित्य व संगीत वितरण के लिए किसी युग के भड़कीले मांग से समझौता जरुरी नहीं है.
बल्कि संस्कृति की मौलिक नींव जरूरी है. इससे अलावा सुम्मी बनर्जी, आनंद मोहन राय, चंदन चटर्जी, हरि बर्मन आदि ने गीत प्रस्तुत किये. वहीं श्री बनर्जी व गोष्ठी के संचालक वीरेश वर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये. अंत में सभी ने कर चले हम फिदा व सुख के सब साथी जैसे देशभक्ति गीत व भजन गा कर लोगों को भावातुर कर दिया.