उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री आरडी बाजला कॉलेज में आइकॉम की छात्र है. दो फरवरी की सुबह कॉलेज में परीक्षा देने की बात कह कर घर से निकली, मगर घर वापस नहीं लौटी. इस संबंध में खोजबीन करने पर सीमा की दो सहेलियों ने बताया कि कॉलेज तो आयी थी. मगर शहर के कानू टोला मुहल्ले में रहने वाली रीता (काल्पनिक नाम) के साथ कुछ खरीदारी करने की बात कह कर बाजार चली गयी.
फिर वापस नहीं लौटी. जब उसकी सहेली रीता के घर पूछताछ करने पहुंचे तो पता चला वह भी दो दिनों से लापता है. इस बीच तीन की रात एक अज्ञात नंबर से घर के नंबर पर फोन आया और कहा कि सीमा उसके साथ है और सब कुछ ठीक ठाक है. पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं देनी है. वरना अंजाम बुरा होगा. परिजनों ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगायी है. शिकायत पाकर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है.