साथ ही यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर नशाखुरानी गिरोह पर नजर रखने एवं रेलवे लाइन के किनारे पड़ा पुराना व जर्जर मकानों की जांच करने का निर्देश दिया ताकि आंतकियों, नक्सलियों एवं अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखी जा सके. वहीं मधुपुर जीआरपी थाने में बढ़े यूडी कांडों को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि रेलवे लाइन पार करने पर रोक लगायी जाय.
उन्होंने एसआरपी (धनबाद) के निर्देश की चर्चा कर कहा कि बाहर से जो भी जीओ प्राथमिकी प्राप्त होता है उसे तुरंत थाने में इंट्री करें. बैठक में जसीडीह जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे, मधुपुर जीआरपी थाना प्रभारी एचएन सिंह, चितरंजन जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद, गिरीडीह जीआरपी थाना प्रभारी केके झा एवं बैद्यनाथधाम जीआरपी पीपी प्रभारी माधुरी मिश्र आदि उपस्थित थे.