यह पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है. 13वां वित्त आयोग की राशि पंचायत सचिवालय को दुरुस्त करने, पंचायत कार्यालय में इंटरनेट व कंप्यूटर की सुविधा आदि में खर्च करना है. लेकिन कई पंचायतों ने गाइडलाइन के विरुद्ध योजनाओं पर राशि खर्च कर दी है. डीडीसी ने उक्त पंचायत के सचिव से सो-कॉज पूछा है.
Advertisement
में नियमों के विरुद्ध पंचायतों ने खर्च की राशि : डीडीसी
देवघर: मोहनपुर प्रखंड सभागार में डीडीसी संजय कुमार सिंह ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में 13वां वित्त आयोग, बीआरजीएफ व मुख्यमंत्री पीसीसी पथ निर्माण योजना की समीक्षा बिंदुवार हुई. इस दौरान डीडीसी ने पाया कि 13वां वित्त आयोग की राशि से कई पंचायतों ने अपने-अपने क्षेत्र में कूप निर्माण व पीसीसी रोड […]
देवघर: मोहनपुर प्रखंड सभागार में डीडीसी संजय कुमार सिंह ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में 13वां वित्त आयोग, बीआरजीएफ व मुख्यमंत्री पीसीसी पथ निर्माण योजना की समीक्षा बिंदुवार हुई. इस दौरान डीडीसी ने पाया कि 13वां वित्त आयोग की राशि से कई पंचायतों ने अपने-अपने क्षेत्र में कूप निर्माण व पीसीसी रोड निर्माण में खर्च कर दिया है.
बैठक में कई पंचायतों में बीआरजीएफ की राशि अब तक खर्च नहीं किये जाने पर डीडीसी ने नारागजी व्यक्त की. पूरे प्रखंड में 70 फीसदी राशि तक पंचायतों ने खर्च नहीं किया. इस कारण बीआरजीएफ की राशि से सड़क समेत अन्य योजनाएं तैयार नहीं हो पायी. मुख्यमंत्री पीसीसी पथ निर्माण योजना की भी यही स्थिति पायी गयी. अब तक कई पंचायतों ने योजनाओं के चयन के बाद काम भी शुरू नहीं किया है. डीडीसी ने प्रगति रिपोर्ट असंतोषजनक देखते हुए कहा कि पंचायत की योजनाओं में बीडीओ की लगातार मॉनिटरिंग नहीं होने से राशि समय पर खर्च नहीं हो रही है.
पंचायत की योजनाओं के संचालन में केवल मुखिया व पंचायत सेवक जिम्मेवार नहीं है, इसके लिए बीडीओ को निरंतर मॉनिटरिंग करना होगा. प्रत्येक सप्ताह योजनाओं की समीक्षा करें. उसके बाद योजनाओं की स्थल जांच भी करें. बैठक में प्रमुख प्रतिमा देवी, बीडीओ शैलेंद्र रजक, बीपीओ वंदना मिश्र व जीपीएस सुनंद कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement