फोटो संजीव में मायाशंकर के नाम से – कल गणेश मंदिर से पंचशूल खोलने की परंपरा होगी प्रारंभ- 15 फरवरी को बाबा व पार्वती मंदिर से खुलेगा पंचशूलप्रतिनिधिदेवघर : बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर मंदिर प्रबंधन पूरी तरह से जुट गया है. इस संबंध में मंदिर प्रभारी बीके झा ने कहा कि मंदिर में पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार बाबा भोले की चार प्रहर पूजा की जायेगी. इसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है. वहीं मंदिर इस्टेट पुरोहित पंडित मायाशंकर शास्त्री द्वारा शुक्रवार दिन के 12 बजे के बाद गणेश मंदिर के गुंबद से पंचशूल को खोलने की परंपरा प्रारंभ होगी. उसके बाद सभी मंदिरों के गुंबद से पंचशूल को खोल कर मंदिर कार्यालय में लाकर साफ-सफाई की जायेगी. वहीं 15 फरवारी को दोपहर दो बजे के बाद शाम चार बजे के बीच बाबा व मां पार्वती मंदिर के गुंबद से पंचशूल खोलने का दिन तय हुआ है. सफाई के उपरांत 16 फरवरी की सुबह राधाकृष्ण मंदिर में उपचारक भक्ति नाथ फलहारी की मौजूदगी में इस्टेट की ओर से सभी पंचशूलों को विधि पूर्वक पूजा करने के उपरांत मंदिरों के गुंबद पर लगा दिया जायेगा. मालूम हो की बाबा व मां पार्वती मंदिर से पंचशूल खुलने से लेकर चढ़ने तक ध्वजा व गंठबंधन नहीं चढ़ाया जायेगा.
BREAKING NEWS
महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटा मंदिर प्रबंधन
फोटो संजीव में मायाशंकर के नाम से – कल गणेश मंदिर से पंचशूल खोलने की परंपरा होगी प्रारंभ- 15 फरवरी को बाबा व पार्वती मंदिर से खुलेगा पंचशूलप्रतिनिधिदेवघर : बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर मंदिर प्रबंधन पूरी तरह से जुट गया है. इस संबंध में मंदिर प्रभारी बीके झा ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement