देवीपुर: संतालपरगना चिकित्सा की सुविधाओं में काफी पिछड़ा इलाका है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रांची, दिल्ली, कोलकाता, पटना इलाज के लिए जाना पड़ता है. देर ही सही केंद्र व राज्य सरकार की नजर संताल की चिकित्सा सुविधा पर पड़ी है. यही कारण है कि देवघर में एम्स खोलने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेज दिया है.
केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में स्थायी सरकार बनते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने निर्णय लिया कि हर राज्य में एक एम्स खोलेंगे. इसको लेकर केंद्र ने राज्य सरकारों से प्रस्ताव मांगा. एम्स की टीम भी झारखंड के दौरे पर आयी और तत्कालीन हेमंत सरकार से एम्स के लिए जमीन संबंधी विचार-विमर्श किया. सरकार ने तीन-चार जगहों का प्रस्ताव दिया.
टीम ने इस संदर्भ में देवघर स्थित देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआयना किया. टीम ने दुमका, बोकारो और रांची में भी जमीन देखी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका में और मंत्री राजेंद्र सिह बोकारो में एम्स की स्थापना करना चाह रहे थे. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए अधिग्रहित जमीन पर एम्स खोलने की बात कही. अब राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवीपुर में एम्स के प्रस्ताव को मंजूरी देकर केंद्र को भेज दिया. इस प्रकार देवघर में एम्स स्थापित होने की प्रक्रिया अब तेज हो गयी है. देवीपुर में एम्स के लिए जल्द ही विशेषज्ञों की टीम पहुंचेगी. साथ ही यहां एम्स के लिए जमीन का सर्वे करेगी.
एम्स के लिए जरूरत है 233 एकड़ जमीन
चिकित्सा के क्षेत्र में पिछड़ा संताल परगना में एम्स के लिए देवघर जिला के चयन से लोगों में हर्ष है. बताया जाता है कि एम्स के लिए प्रथम चरण में 233 एकड़ जमीन की जरूरत है. जबकि देवीपुर प्रखंड में 640 एकड़ रकवा जमीन है. इसमें 540 एकड़ सरकारी जमीन व शेष औद्योगिक क्षेत्र के लिए अधिग्रहण किया गया है. प्रखंड अंतर्गत रामपुर, रामसागर, गिधैया, युगरामछोराट, खिरवातरी, कोकहरा, उत्तीमपुर, भोजपुर, शंकरपुर व छोटा राजासर मौजा हैं.
आवागमन के लिए सुलभ
देवीपुर में एम्स बनने से झारखंड ही नहीं दूसरे राज्यों के मरीजों को फायदा मिल सकेगा. इसका मुख्य कारण सड़क व रेल मार्ग से सुलभ आवागमन है. एम्स के लिए देवीपुर स्थित संभावित चयनित जमीन सत्संग भिरखीबाद मुख्य सड़क के दोनों किनारे है. जो देवघर से होते हुए बिहार के जमुई, बांका समेत अन्य जिलों को जोड़ती है. वहीं हावड़ा-पटना मुख्य रेलखंड स्थित नजदीकी स्टेशन शंकरपुर की दूरी तकरीबन आधा किमी है. जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से अंचल अधिकारी द्वारा नक्शा बना कर विभाग को भेजा गया है. देवीपुर में एम्स बनने की खबर पर प्रखंड क्षेत्र के मुखिया समेत ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है.