22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूट्रीशन डे पर हुआ कार्यक्रम, विजेता पुरस्कृत

फोटो सुभाष की. संवाददाता, देवघर बचपन प्ले स्कूल में न्यूट्रीशन डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनामिका बोस थीं. समारोह में बेस्ट कुकिंग, नॉलेजेबल पर्सनालिटी व बेस्ट डिश कर अवार्ड विजेताओं को दिया गया. पुरस्कृत होने वालों में शिवम, प्रीतम राज, तीशा, प्रशांत, शाश्वत तिवारी, स्वाति, शांवी, आरिफ कुमार, हर्ष, […]

फोटो सुभाष की. संवाददाता, देवघर बचपन प्ले स्कूल में न्यूट्रीशन डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनामिका बोस थीं. समारोह में बेस्ट कुकिंग, नॉलेजेबल पर्सनालिटी व बेस्ट डिश कर अवार्ड विजेताओं को दिया गया. पुरस्कृत होने वालों में शिवम, प्रीतम राज, तीशा, प्रशांत, शाश्वत तिवारी, स्वाति, शांवी, आरिफ कुमार, हर्ष, अभिनव मिश्रा, आयुष्मान, प्रासन्न, स्वाति, अराध्या सिंह, अपराजिता शामिल हैं. स्कूल की निदेशक रूपाश्री ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सबों का धन्यवाद किया. कार्यक्रम के सफल बनाने में शिक्षिका सरस्वती झा, लता पंडित, नेहा, आकांक्षा, रचना, शिखा, प्रीति, पूनम, पूजा, आनंदी, प्रियंका ने सराहनीय योगदान दिया. इस मौके पर बच्चों के माता-पिता व काफी संख्या में अतिथि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें