देवघर: मोहनपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष झारखंड मुक्ति मोरचा ने एक दिवसीय धरना दिया. धरना में केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस या संशोधन करने समेत स्थानीय नीति को लागू किये जाने के बाद तृतीय व चतुर्थ पदों की बहाली व प्रत्येक पैक्स के माध्यम से सरकारी दर पर धान की खरीदारी की मांग की गयी. झामुमो कार्यकर्ताओं ने बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र भेजा.
इस मौके पर मो नौशाद, सुनील मंडल, डॉ बिनोद मंडल, मुकेश प्रसाद यादव, अजयकांत ठाकुर, महादेव मुरमू, बदरुद्दीन अंसारी, मोसो मुरमू, देवीलाल बासकी, मो शहबाज, गुरुदेव कॉपरी, देवीलाल मुरमू, राम मुरमू व बबलू किस्कू आदि थे. झामुमो नेत्री निर्मला भारती ने कहा कि भूमि अधिग्रहण का नया अध्यादेश किसानों के लिए हितकर नहीं है. भाजपा सरकार किसानों के लिए धान क्रय केंद्र तक नहीं खोल पायी है. किसानों को लाखों का नुकसान हो रहा है.