प्रतिनिधि, रामगढ़प्रखंड के विकास भवन में बीडीओ राज किशोर प्रसाद ने 27 पंचायतों के पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक के साथ बैठक की. जिसमें पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए अपूर्ण योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने की स्थिति में वेतन बंद कर स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही. एक मार्च 2014 में कुल 651 केंद्रीय योजना में से 50 प्रतिशत पूर्ण करने तथा 50 प्रतिशत योजना बंद करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी रोजगार सेवकों को पंचायत मुख्यालय में रहकर योजना पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बीडीओ श्री प्रसाद ने सभी कनीय अभियंताओं को एमबी बुक करने के पहले योजना के पूर्ण व अपूर्ण होने का जांच करने का आदेश दिया. वर्ष 2013-15 में कुल 237 कूप में से 92 अपूर्ण को पूर्ण कराने के साथ ही 2009 से 2014-15 तक 1003 अपूर्ण इंदिरा आवास का कार्य पूरा नहीं किये जाने पर पंचायत सेवकों को फटकार लगायी है. वहींं कारूडीह पंचायत सेवक सुरेंद्र साह द्वारा रोजगार सेवक द्वारा योजना में पहल नहीं करने तथा बैठक में उपस्थित नहीं होने की शिकायत की. बैठक में सभी कनीय अभियंता, सहायक अभियंता रामाकांत, बीपीओ पवन सिंह आदि उपस्थित थे.
पंचायत सेवकों की हुई बैठक// अपूर्ण योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश
प्रतिनिधि, रामगढ़प्रखंड के विकास भवन में बीडीओ राज किशोर प्रसाद ने 27 पंचायतों के पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक के साथ बैठक की. जिसमें पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए अपूर्ण योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने की स्थिति में वेतन बंद कर स्पष्टीकरण मांगे जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement