पाकुड़: सदर प्रखंड के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत नसीपुर पंचायत के एक आदिवासी वार्ड सदस्य के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़िता के पति के लिखित बयान पर तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर को पहाड़ियाटोला में हुए झगड़ा सलटाने के लिए वार्ड सदस्य वहां गयी थी. वहां गांव के ही चार लोगों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
मंगलवार को पीड़िता के पति ने अपनी पत्नी की खोजबीन में पहाड़िया टोला स्थित धोनापहाड़िया के घर में उसे पाया. पीड़िता के पति ने मामले की लिखित सूचना मालपहाड़ी ओपी को दी है. इधर सूचना मिलते ही एसपी वाइएस रमेश ने थानेदार अरविंद प्रसाद यादव को पीड़िता की मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया. पुलिस गाड़ी से पीड़िता को सदर अस्पताल लाया गया और उसका मेडिकल जांच करायी गयी.
पुलिस ने पीड़िता के पति के लिखित बयान पर थाना कांड संख्या 344/13 भादवि की धारा 376डी/34 तथा अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत जमाल शेख, सेंटू शेख, असगर शेख तथा एक अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. देर शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. थाना प्रभारी श्री यादव ने बताया कि अभियुक्तों के घरों पर छापेमारी की गयी और सभी फरार पाये गये. थाना को दिये अपने लिखित शिकायत में पीड़िता के पति ने उल्लेख किया है कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है.