22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिनों में रेल टिकट से एक करोड़ 96 लाख की आय

जसीडीह: श्रावणी मेला के सात दिनों में जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशनों से 2.65 लाख से अधिक यात्रियों ने रेल टिकट लेकर यात्र की. इससे रेल प्रशासन को मेला टैक्स सहित करीब 1,96,41,842 रुपये की आय प्राप्त हुई. आसनसोल डिवीजन के एसीएम सह मेला पदाधिकारी जी बोस ने बताया कि 23 जुलाई से लेकर 29 जुलाई […]

जसीडीह: श्रावणी मेला के सात दिनों में जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशनों से 2.65 लाख से अधिक यात्रियों ने रेल टिकट लेकर यात्र की. इससे रेल प्रशासन को मेला टैक्स सहित करीब 1,96,41,842 रुपये की आय प्राप्त हुई.

आसनसोल डिवीजन के एसीएम सह मेला पदाधिकारी जी बोस ने बताया कि 23 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक जसीडीह स्टेशन से करीब 2,11,402 यात्रियों ने अनारक्षित टिकट लिये. इनसे मेला टैक्स सहित 1,76,59, 610 रुपये प्राप्त हुआ. जबकि बैद्यनाथधाम स्टेशन से 54,240 यात्रियों ने टिकट लिये. इनसे 19,82,232 रुपये मेला टैक्स सहित प्राप्त हो चुके हैं.

जबकि वर्ष 2012 के श्रावणी माह के सात दिनों में जसीडीह और बैद्यनाथधाम स्टेशनों से 2,13,767 कांवरियों(यात्रियों) ने टिकट लेकर ट्रेनों में यात्र की थी. इससे रेल प्रशासन को मेला टैक्स सहित करीब 1, 09,42, 735 रुपये की आय प्राप्त हुई थी. ऐसे में अगर वर्ष 2012 के श्रावणी माह के सात दिनों वर्ष 2013 के श्रावणी मेला के सात दिनों में तुलना किया जाय तो करीब 51,875 अधिक कांवरियों ने टिकट लेकर यात्र की जिससे रेल प्रशासन को मेला टैक्स सहित करीब 86,99,107 रुपये से अधिक आय प्राप्त हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें