देवघर: देर शाम एसपी प्रभात कुमार ने निर्देश जारी कर जिले के चार अलग-अलग थानों के लिए प्रभारी नियुक्त किया है. सारठ के थाना प्रभारी उत्तम तिवारी लंबे अरसे से खाली चल रहे चितरा के नये थाना प्रभारी बनाये गये हैं.
वहीं सोनारायठाढ़ी के वर्तमान थानेदार चंद्रनाथ भगत को सारठ का प्रभारी, कुंडा थाना में कार्यरत जेएसआइ एसबी तिवारी को सोनारायठाढ़ी को प्रभारी तथा जसीडीह थाना में कार्यरत जेएसआइ रणविजय सिंह (एसपी के पूर्व रीडर) को देवीपुर थाना प्रभारी बनाया है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से चितरा थाना खाली पड़ा था. जबकि देवीपुर प्रभारी बुधवार को सेवानिवृत हो रहे हैं.
दूसरी सोमवारी की तैयारी
एसपी श्री कुमार ने कहा, कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन योजना बना रही है. दो से तीन दिनों के अंदर लाखों की संख्या में कांवरियों के देवघर आने की सूचना पर तैयारी चल रही है. बीएड कॉलेज से लेकर मानसरोवर तक पंडाल वगैरह बन कर तैयार हो गया है.