देवघर: मंगलवार को बाबाधाम की लाइफ लाइन डढ़वा पुल समेत सकरुलर रोड व जसीडीह-रोहिणी मोड़ रोड का गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने उदघाटन कर दिया. हालांकि इस उदघाटन समारोह में एक भी संबंधित विभाग व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद नहीं थे.
देर शाम सांसद अपनी पत्नी अनुकांत दुबे व समर्थकों के साथ पहले सत्संग चौक पर सर्कुलर रोड का उदघाटन किया. इसके बाद डढ़वा पुल का फीता काट कर उदघाटन किया. इस दौरान राहगीरों ने सांसद का स्वागत भी किया व वाहनों का परिचालन शुरू हो गया. अंतिम में जसीडीह-रोहिणी मोड़ सड़क का उदघाटन किया गया. पुल का उदघाटन के बाद सांसद ने अपने व सभी वाहनों को पुल पर चढ़ाकर पार कराया.