20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदमार्ग दर्शन पर योग शिविर आज से

-30 से एक फरवरी तक चलेगा सेमिनार-तीन चरणों में होगा कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरआनंदमार्ग आश्रम राजा बगीचा विलियम्स टाउन में आनंद मार्गदर्शन पर तीन दिवसीय योग सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. यह 30 जनवरी से शुरू होकर एक फरवरी तक चलेगा. इस संबंध में आचार्य भवानंद अवधूत ने बताया कि सेमिनार में बुद्धि के क्षेत्र […]

-30 से एक फरवरी तक चलेगा सेमिनार-तीन चरणों में होगा कार्यक्रमसंवाददाता, देवघरआनंदमार्ग आश्रम राजा बगीचा विलियम्स टाउन में आनंद मार्गदर्शन पर तीन दिवसीय योग सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. यह 30 जनवरी से शुरू होकर एक फरवरी तक चलेगा. इस संबंध में आचार्य भवानंद अवधूत ने बताया कि सेमिनार में बुद्धि के क्षेत्र का विस्तार और भक्ति, अणु चैतन्य और भूमा चैतन्य तथा नव्य मानवतावाद-अंतिम आश्रय विषय पर चर्चा होगी. यह तीन चरणों में होगा. प्रथम चरण सुबह सात से नौ, दूसरा चरण सुबह 10 से 12 तीसरा व अंतिम चरण शाम सात बजे से नौ बजे रात्रि तक चलेगा. इसे सफल बनाने में किशोर, हरेराम, अजय, बमबम देव, अधीर, जगदीश, जयकांत, सुरेंद्र, विकास, शत्रुघ्न आदि जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें