फोटो अमरनाथ में वार्ड नंबर-20 ———–जनता ने जिताया पर निगम ने नहीं दिया अधिकारमुख्य संवाददाता, देवघरवार्ड नंबर 20 की पार्षद मनीषा साह अपने क्षेत्र में किये गये विकास कार्य से संतुष्ट नहीं हैं. क्योंकि वे चाह कर भी क्षेत्र का समुचित विकास नहीं कर पायी हैं. सड़क, नाली, रोशनी, सामुदायिक भवन आदि की व्यवस्था तो उत्तम है. लेकिन उनके वार्ड में क्लब ग्राउंड भी है. जिसे पार्क के रूप में विकसित किया जाना था. एक करोड़ से भी अधिक राशि इसके लिए निगम में पड़ा है लेकिन आज तक उस दिशा में काम शुरू नहीं हो पाया है. इसका कारण एक मात्र है निगम की कार्यशैली का ठीक नहीं होना. मनीषा ने कहा कि बिडंबना है कि डेढ़ साल पहले निगम के विकास कार्य को गति देने के लिए जोनल कमेटी बनी. लेकिन अब चुनाव आने को है, अभी तक वार्ड कमेटी का गठन नहीं हुआ. जोनल कमेटी भी ढाक के तीन पात साबित हुए हैं. जोनल व वार्ड कमेटी बनी होती तो निगम क्षेत्र के विकास की योजना वहीं बनती, उसपे चर्चा होती. लेकिन कुछ नहीं हुआ. जनता ने हम लोगों को चुना तो जरूर लेकिन पांच साल बीतने को है, निगम ने उन लोगों को अधिकार नहीं दिया. निगम में नियमित बैठक भी नहीं होती है. इस कारण योजना नहीं बन पाती, पार्षद अपने क्षेत्र की योजना को पास नहीं करवा सकते हैं. फिर भी जो फंड मिला, 80 फीसदी विकास कार्य हुआ है. जिस प्लांड सिटी का सपना निगम के पार्षदों ने देखा था, वह नहीं हो सका. बस स्टैंड का निर्माण, पाइप लाइन का विस्तार और भी क्लब ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का काम नहीं कर पाने का मलाल है.
BREAKING NEWS
निगम की कार्यशैली ने रोका विकास कार्य : मनीषा साह
फोटो अमरनाथ में वार्ड नंबर-20 ———–जनता ने जिताया पर निगम ने नहीं दिया अधिकारमुख्य संवाददाता, देवघरवार्ड नंबर 20 की पार्षद मनीषा साह अपने क्षेत्र में किये गये विकास कार्य से संतुष्ट नहीं हैं. क्योंकि वे चाह कर भी क्षेत्र का समुचित विकास नहीं कर पायी हैं. सड़क, नाली, रोशनी, सामुदायिक भवन आदि की व्यवस्था तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement