कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकामंगलवार की रात में महुआडंगाल सरूआ चौक में रहनेवाले भाजपा के प्रकाश चंद्र गंधर्व के आवास पर 200-250 महिला-पुरुष के साथ विजयपुर सरूआ चौंक भुईयांपाड़ा का वीरेंद्र कुमार ऊर्फ विजेंद्र ने धावा बोलकर मारपीट करते हुए लूटपाट मचाया. इस घटना की लिखित शिकायत प्रकाश चंद्र गंधर्व ने मुफस्सिल थाना पुलिस से की है. इसमें आरोप लगाया है कि पीजी स्कूल महुआडंगाल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल जाने-आने के रास्ते में विजेंद्र कुमार छेड़खानी करता था. इसकी शिकायत लेकर जब विजेंद्र के घर गया, तो उसने अपनी गलती स्वीकार करने की वजाय उन्हें ही धमकाने लगा. श्री गंधर्व के मुताबिक बाद में बड़ी संख्या में महिलाओं- पुरुषों को साथ विजेंद्र ने उनके घर पर जाकर गाली-गलौज व लूटपाट की. इनलोगों ने 55 हजार रुपये नकद व 2.5 भर सोना लूट लिया. साथ पत्नी के गले से 14 ग्राम सोने का चेन विजेंद्र की मां ने छीन ली. मारुति कार व मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पर डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और भीड़ को हटाया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर पर पुलिस को तैनात कर दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुंसधान में जुट गयी है. ………………………फोटो28 दुमका-तोड फोड-1/2
BREAKING NEWS
छेड़खानी, मारपीट व लूट मामले में दो नामजद सहित 200-250 व्यक्ति पर मामला दर्ज
कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकामंगलवार की रात में महुआडंगाल सरूआ चौक में रहनेवाले भाजपा के प्रकाश चंद्र गंधर्व के आवास पर 200-250 महिला-पुरुष के साथ विजयपुर सरूआ चौंक भुईयांपाड़ा का वीरेंद्र कुमार ऊर्फ विजेंद्र ने धावा बोलकर मारपीट करते हुए लूटपाट मचाया. इस घटना की लिखित शिकायत प्रकाश चंद्र गंधर्व ने मुफस्सिल थाना पुलिस से की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement