27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल शोरूम से लाखों की चोरी

देवघर: कचहरी रोड में पुरनदाहा मोड़ के समीप आरके सिंह जवाहर की प्रतिष्ठान व एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी के शोरूम से सोमवार रात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. मंगलवार सुबह करीब 10:15 बजे शो-रूम मालिक व स्टाफ प्रतिष्ठान खोलने पहुंचा तो लॉक खोलने के बाद शटर नहीं खुला. मिस्त्री को बुलाने पर पाया […]

देवघर: कचहरी रोड में पुरनदाहा मोड़ के समीप आरके सिंह जवाहर की प्रतिष्ठान व एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी के शोरूम से सोमवार रात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. मंगलवार सुबह करीब 10:15 बजे शो-रूम मालिक व स्टाफ प्रतिष्ठान खोलने पहुंचा तो लॉक खोलने के बाद शटर नहीं खुला. मिस्त्री को बुलाने पर पाया कि शटर के एंगल में करीब तीन फीट के अंतराल में छह स्थानों पर कटर से कटिंग किया निशान देखा. शटर खोल कर वे लोग अंदर गये तो नयी मोबाइल का डिब्बा बिखरा देखा.

सभी डिब्बे से सेट गायब थे. तुरंत थाना प्रभारी की मोबाइल पर मामले की सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा सहित नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, थाना प्रभारी एनडी राय, जसीडीह थाना प्रभारी एसके महतो, एसआइ एमके गुप्ता सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. अधिकारियों ने दुकानदार को सभी मोबाइल की आइइएमआइ नंबर व मॉडल नंबर समेत विस्तृत लिखित जानकारी देने का निर्देश दिया.

फिर पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी व स्टील फोटोग्राफी भी करायी. दुकानदार के अनुसार उनकी प्रतिष्ठान से चोरों ने गल्ले में रखा नगदी करीब 470 रुपया व नोकिया कंपनी की 44 नयी व तीन डेमो मोबाइल चोरी कर ली. अंदर के शीशा के दरवाजे में लॉक नहीं था इसलिए शटर को टेढ़ा कर चोर आसानी से प्रवेश कर गया होगा. समाचार लिखे जाने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है.

पहले भी हो चुका है प्रयास
स्टाफ के अनुसार उक्त शोरूम में करीब पांच महीना पूर्व भी इसी स्टाइल में चोरी का प्रयास हुआ था. उस वक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया था और न ही घटना को लेकर कोई शिकायत थाने में दी गयी थी. अगर शिकायत दिया गया होता या सतर्कता बरती गयी होती तो शायद घटना नहीं होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें