25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शशि सिंह को हाइकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

देवघर : चर्चित बबन पांडेय हत्याकांड में शशि कुमार उर्फ शशि सिंह को हाइकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गयी है. जस्टिस प्रशांत कुमार की अदालत द्वारा इस आरोपित की ओर से दाखिल एबीए नंबर 842/13 की सुनवाई के बाद स्वीकृत कर ली गयी तथा इन्हें दस हजार के दो मुचलके पर छोड़ने का आदेश दिया […]

देवघर : चर्चित बबन पांडेय हत्याकांड में शशि कुमार उर्फ शशि सिंह को हाइकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गयी है. जस्टिस प्रशांत कुमार की अदालत द्वारा इस आरोपित की ओर से दाखिल एबीए नंबर 842/13 की सुनवाई के बाद स्वीकृत कर ली गयी तथा इन्हें दस हजार के दो मुचलके पर छोड़ने का आदेश दिया गया.

हाइकोर्ट से प्रेषित फैक्स सीजेएम की अदालत को प्राप्त हो गयी है. इन्हें नगर थाना कांड संख्या 151/12 का आरोपित बनाया गया है तथा भादवि की धारा 302, 34 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27 लगायी गयी है.

क्या है मामला

नगर थाना क्षेत्र के टारगेट कोचिंग सेंटर के समीप 9 मई 2012 को गोली चला कर रोहित पांडेय की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के संदर्भ में नगर थाना में मर्डर का केस दर्ज हुआ. जिसमें नीतेशानंद झा उर्फ बग्घा, गोपी तानपुरिये को नामजद किया गया था. अनुसंधान में संजीव मिश्र व शशि कुमार के नाम जुड़े.

पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए डीजे के यहां अग्रिम जमानत दाखिल की. जिसे खारिज कर दी गयी. इसके बाद हाइकोर्ट गये, जहां पर राहत मिल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें