देवघर: बाबा बैद्यनाथ के नाम अपने जीवन को अर्पण करने वाली कृष्णा बम ने लगातार 33 वें साल कामना लिंग पर जलार्पण किया. रविवार दोपहर तीन बजे सुलतानगंज से जल भर सोमवार सुबह करीब आठ बजे कृष्ण बम बाबाधाम पहुंची.
बाबा की इस विशेष भक्त को पुलिस की मौजूदगी में निकास द्वार से प्रवेश करा कर जलाभिषेक कराया गया. नयी व्यवस्था के बारे में पूछने पर कृष्णा बम ने कहा कि अरघा द्वारा जलार्पण कर बहुत अच्छा लगा.
प्रशासन को इसे पांच साल पूर्व ही लागू कर देना चाहिए था. अरघा व्यवस्था से लाये गये गंगा जल का शत प्रतिशत जलार्पण हो रहा है. साथ ही भक्तों को धक्का मुक्की से निजात मिली.