देवघर: देर शाम होटल रिलैक्स के सभागार में प्रभात खबर की ओर से ‘मैं हूं देवघर’ पुस्तिका का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया. समारोह में बतौर सम्मानित अतिथि संताल परगना रेंज के आइजी डॉ अरूण उरांव, वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त देवदत्त रेणु, पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, एसडीएम जय ज्योति सामंता, प्रसिद्ध व्यवसायी अभय सर्राफ व व्यवसायी संजीत सिंह मंचासीन थे. सम्मानित अतिथियों ने संयुक्त रूप से पुस्तिका का लोकार्पण करते हुए पुस्तिका को देवघरवासियों की जरूरत बताया.
लोगों ने प्रभात खबर परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि पुस्तिका के आने से लोगों को सुलभ व सहज तरीके से संबंधित संस्थान से संपर्क करने में सुविधा होगी. इससे पूर्व प्रभात खबर, देवघर यूनिट के स्थानीय संपादक सुशील भारती ने समारोह के अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया.
प्रभात खबर के यूनिट हेड पंकज कुमार ने पुस्तिका के प्रकाशन के पीछे विचार को विस्तृत रूप से बताया. अतिथियों ने बारी-बारी से पुस्तिका व प्रभात खबर का देवघर व संताल परगना के प्रति योगदान बताया. समारोह का संचालन रोशन मिश्र कर रहे थे. जबकि समारोह में शहर के प्रतिष्ठित संस्थान के संचालक, पदाधिकारी व व्यवसायी मौजूद थे.