देवघर: मंडल कारा में बंद बंदियों के परिजन राजू पासी से रंगदारी मांगने के मामले में बबन सिंह व विनोद दास को राहत नहीं दी गयी. इन दोनों की जमानत अरजी संख्या 772/13 की सुनवाई के बाद खारिज कर दी गयी.
आरोपित द्वय नगर थाना कांड संख्या 59/13 के नामजद हैं. यह मामला बंधा निवासी राजू पासी ने दर्ज कराया है. मंडल कारा में इनके परिजन एक मामले में बंद था.
मुलाकाती के दौरान काराधीन बंदियों ने रंगदारी में पैसे की मांग की. जिसे नहीं देने पर मारपीट की गयी. यह घटना 13 फरवरी को घटी थी. इन दोनों के विरुद्ध भादवि की धारा 384 तथा 387 लगायी गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत नहीं दी गयी.