फोटो 24 चितरा 01 स्थल निरीक्षण करते विधायक, अनुमंडलाधिकारी, महाप्रबंधक व अन्य पदाधिकारी रेलवे साइडिंग जनहित के लिए जरूरी: विधायकजल्द ही होगा पावरग्रिड निर्माण: महाप्रबंधक 251 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे साइडिंगचितरा से कोयला लाद पहुंचायेगी जामताड़ाचितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी के लिए प्रस्तावित रेलवे साइडिंग का शनिवार को विधायक रणधीर सिंह, एसडीओ एनके लाल, कोलियरी महाप्रबंधक युनूस अंसारी, उपमुख्य कार्मिक महाप्रबंधक बीएन पांडेय आदि अधिकारियों ने जायजा लिया. विधायक रणधीर सिंह ने इस संबंध में पूरी जानकारी अधिकारियों से ली. इस दौरान महाप्रबंधक ने बताया कि कोल इंडिया ने चितरा कोलियरी के लिए बनने वाले इस रेलवे साइडिंग के लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति ले ली गयी है. चितरा के बनकनाली में बनने वाले पावर ग्रिड की स्वीकृति मिल चुकी है. अब जल्द ही पावरग्रिड निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है. कोलियरी को बृहत रूप दिये जाने की प्रक्रिया के तहत रेलवे लाइन चितरा कोलियरी पहंुचाने के लिए सर्वे कार्य अंतिम चरण में है. 251 करोड़ की लागत से चितरा कोलियरी के लिए बनने वाले रेलवे साइडिंग को चितरा के दिग्घी व फौजदार बांक होकर कसियाटांड़ से रेल लाइन चितरा पहुंचेगी. कोलियरी को चार मिलियन टन उत्पादन करने वाली कोलियरी बनाया गया है. इसी के तहत रेलवे साइडिंग व पावर ग्रिड का निर्माण होना है. विधायक ने कहा कि रेलवे साइडिंग देश हित व गांव के लिए जरूरी है. बाद में चितरा को दुमका से जोड़ा जायेगा. इस अवसर पर एरिया इंजीनियर गिरिजेश कुमार, एके घोष, सर्वेयर नसीरुल हक, डीके सिंह के अलावा मनु चौधरी, रामदास सिंह चौधरी आदि थे.
BREAKING NEWS
विधायक समेत महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों ने सर्वे कार्य का लिया जायजा
फोटो 24 चितरा 01 स्थल निरीक्षण करते विधायक, अनुमंडलाधिकारी, महाप्रबंधक व अन्य पदाधिकारी रेलवे साइडिंग जनहित के लिए जरूरी: विधायकजल्द ही होगा पावरग्रिड निर्माण: महाप्रबंधक 251 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे साइडिंगचितरा से कोयला लाद पहुंचायेगी जामताड़ाचितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी के लिए प्रस्तावित रेलवे साइडिंग का शनिवार को विधायक रणधीर सिंह, एसडीओ एनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement