23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतरहाट व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

विद्यालय हजारीबाग में कक्षा छह में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दोनों विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा प्रपत्र प्रखंडस्तर पर बांटने का काम शुरू हो गया है. झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए नेतरहाट तथा इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के लिए क्रमश: 300 […]

विद्यालय हजारीबाग में कक्षा छह में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दोनों विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा प्रपत्र प्रखंडस्तर पर बांटने का काम शुरू हो गया है. झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए नेतरहाट तथा इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के लिए क्रमश: 300 व 150 परीक्षा फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर में प्रवेश पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित है. प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 29 व 30 मई को होगा. 21 मई से 26 मई तक प्रवेश पत्र वितरित किया जायेगा.
400 अंकों की होगी परीक्षा : प्रवेश के लिए आयोजित लिखित परीक्षा 400 अंक व अन्तर्वीक्षा 100 अंक का होगा. लिखित परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित है. इसमें 100 अंक का गणित, 100 अंक का हिंदी, 100 अंक का विज्ञान व 100 अंक का सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. इसमें से 50-50 अंक का वस्तुनिष्ठ एवं 50-50 अंक का विषयनिष्ठ तरीके का प्रश्न होगा.
10 वर्ष से कम उम्र के छात्र नहीं होंगे सम्मिलित: प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु एक अगस्त 2015 को 10 वर्ष से कम व 12 वर्ष से अधिक नहीं हो. आवेदन प्रपत्र भरते वक्त अभ्यर्थियों को दिशा-निर्देशों का पूरा-पूरा ख्याल रखना होगा. अभ्यर्थियों का जन्म एक अगस्त 2003 से 31 जुलाई 2005 के बीच होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें