फोटो : सुभाष में- मोहनपुर थाना के ताराबाद का रहने वाला था युवकसंवाददाता, देवघरदेवघर-रिखिया मुख्य रोड स्थित हरिलाजोड़ी मंदिर के पास पथ निर्माण विभाग का निर्माणाधीन पुल में बाइक समेत युवक गिर पड़ा. इससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक मोहनपुर थाना के ताराबाद गांव निवासी प्रभु दास(28) है. पुलिस के अनुसार रात में प्रभु अपनी बाइक सीडी एसएस(डबल्यू बी-3 डी-3924) से रिखिया की ओर से आ रहा था व अचानक बाइक समेत पुल में गिर पड़ा. निर्माणाधीन पुल से ब्रेकर बिल्कुल सटा था. इस कारण बाइक सवार प्रभु को यह पता नहीं चल पाया कि पुल टूटा हुआ है व सड़क बाधित है. अगर पुल से कुछ दूरी पर मिट्टी का ब्रेकर बना होता तो शायद प्रभु सीधे पुल में गिरने से बच जाता व उसकी जान बच सकती थी. लेकिन विभाग ने पुल से बिल्कुल सटाकर पत्थर का ब्रेकर बनाया है. जिस कारण पत्थर के ब्रेकर से बाइक टकराने पर युवक बाइक समेत 20 फिट नीचे पुल में जा गिरा. पुल से करीब 300 मीटर की दूरी पर कार्य प्रगति का सूचना पट्ट लगाया गया है. जो अंधेरे में बिल्कुल नजर नहीं आता है. पुल का डायभरसन भी जैसे-तैसे बनाकर छोड़ दिया गया है. इसमें बाइक तो दूर साइकिल चलना भी कठिन है. कुल मिलाकर विभागीय लापरवाही से युवक की जान चली गयी. घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार मृतक का भाइ भुनेश्वर दास व भाजपा नेता मिथिलेश सिन्हा, पप्पू राव व राजेंद्र भोक्ता पहुंचे. भाजपा नेताओं ने घटना का जिम्मेवार विभाग व संवेदक को ठहराया व मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लाया.
हरिलाजोड़ी में निर्माणाधीन पुल में गिरी बाइक
फोटो : सुभाष में- मोहनपुर थाना के ताराबाद का रहने वाला था युवकसंवाददाता, देवघरदेवघर-रिखिया मुख्य रोड स्थित हरिलाजोड़ी मंदिर के पास पथ निर्माण विभाग का निर्माणाधीन पुल में बाइक समेत युवक गिर पड़ा. इससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक मोहनपुर थाना के ताराबाद गांव निवासी प्रभु दास(28) है. पुलिस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement