देवघर: लुधियाना से एक युवती के भटक कर देवघर पहुंचने का मामला सामने आया है. शनिवार शाम से रविवार सुबह तक युवती किसी के इंतजार में बैद्यनाथधाम स्टेशन पर रही. जीआरपी ने उसकी संदिग्ध गतिविधि देख पूछताछ की.
इसके बाद रविवार सुबह में महिला थाना के हवाले किया. महिला पुलिस ने उससे पूछताछ की तो युवती ने अपना नाम पूजा कुमारी, पिता लालबाबू गुप्ता, ग्राम गोनारी, थाना बनजरिया जिला मोतिहारी बताया. पुलिस को जानकारी दी है कि भाई मुन्ना गुप्ता के साथ लुधियाना से यहां पहुंची है.
शाम में उसे भाई ने बैद्यनाथधाम स्टेशन में छोड़ा और एक जरूरी काम निबटा कर आने की बात कही. उसके इंतजार में रातभर स्टेशन पर भटकती रही. बावजूद वह लौट कर नहीं आया. अब भाई से उचित संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. पुलिस को पूजा अपने माता-पिता का उचित ठिकाना व संपर्क नंबर भी नहीं बता पा रही है. महिला थाने द्वारा युवती को शार्ट स्टे होम के संरक्षण में रखने दे दिया गया.