मधुपुर: मधुपुर कॉलेज पुस्तकालय भवन सभागार में रविवार को देवघर जिला बंगाली एसोसिएशन द्वारा प्रथम जिला अधिवेशन किया गया. इसका उदघाटन देवघर से आये विशिष्ट अतिथि डॉ निमाय चंद्र गांधी ने किया. महिलाओं ने उदघोषण संगीत से कार्यक्रम की शुरुआत की.
आशिष आचार्य ने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए गांव-गांव पहुंच कर जन चेतना व भाषा चेतना बढ़ाने की जरूरत कही. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पार्थो मुखर्जी ने कहा कि देवघर में बंगाली धर्मशाला बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जायेंगे. सचिव विकास मित्र ने कहा कि बंगला भाषा की रक्षा के लिए सरकार से निवेदन किया जायेगा. कहा कि बंगला भाषा आज भी उपेक्षित है. राज्य के सरकारी स्कूलों में नियमित पुस्तकों का वितरण नहीं होने के कारण ही रवींद्र एकेडेमी का गठन हुआ है.
इस दौरान प्रदेश में बंगला शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की गयी. प्रवीर कुमार दत्ता ने कहा कि हर सरकारी कार्यालय में बंगला भाषा के प्रयोग होना चाहिये. मौके पर अधिवेशन में डॉ आशिष कुमार सिन्हा, माला मित्र, सोमा सामंत, अरुणा दत्ता, रीना बनर्जी, मिठू दत्ता, मीनाक्षी राय, मृत्युंजय सिन्हा, गोपाल दत्ता, मलाय घोष समेत समुदाय के लोग उपस्थित थे.