27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…सर मोहनपुर पुलिस भी वसूलती है वाहनों से पैसे

देवघर. एसपी के इसी कार्यक्रम में झारखंड पुलिस पर भी दो लोगों ने सवाल उठा दिया. मोहनपुर थाने के चुल्हिया गांव के हेमंत चौधरी व छोटबहियारी गांव के गौरीशंकर यादव ने एसपी से शिकायत करते हुए कहा कि …सर मोहनपुर थाने की पुलिस भी जयपुर रोड पर प्रत्येक बुधवार को वाहनों के कागजात की जांच […]

देवघर. एसपी के इसी कार्यक्रम में झारखंड पुलिस पर भी दो लोगों ने सवाल उठा दिया. मोहनपुर थाने के चुल्हिया गांव के हेमंत चौधरी व छोटबहियारी गांव के गौरीशंकर यादव ने एसपी से शिकायत करते हुए कहा कि …सर मोहनपुर थाने की पुलिस भी जयपुर रोड पर प्रत्येक बुधवार को वाहनों के कागजात की जांच के नाम पर अवैध पैसे वसूलती है. अगर कागजात नहीं रहता है तो पैसे मांगना शुरू कर देती है. इस शिकायत पर एसपी ने थाना प्रभारी को कड़ी चेतावनी दी. एसपी ने कहा वैसे अमूमन पैसे की लेन-देन पर पहल दोनों तरफ से होती है. अक्सर देखा जाता है कि वाहन के कागजात नहीं रहने पर फाइन देकर परची कटाने के बजाय लोग 100-50 देकर मामले को सलटाने का प्रयास करते हैं. यह बिल्कुल गलत है. अवैध रूप से 100 रुपये देने की बजाय वाहन मालिक को 200 रुपये देकर परची कटवा लेना चाहिए. यह पैसा सरकार के खाते में जायेगी. अगली दफा वाहनों का कागजात साथ में रखना चाहिए. एसपी ने लोगों से कहा कि वाहनों से अगर अवैध वसूली की घटना होती है तो तुरंत सीधे मुझे फोन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें