Advertisement
बड़ाधवाना में गोचर जमीन खाली करने का निर्देश, 70 रैयतों को नोटिस जारी
देवघर: जसीडीह थाना के बड़ाधवाना गांव में गोचर जमीन का अतिक्रमण रैयतों द्वारा कर लिये जाने के मामले को सीओ ने गंभीरता से लिया है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमित गोचर जमीन दाग नंबर 95 को खाली करने का आदेश दिया है. जारी नोटिस के अनुसार गांव के 70 रैयतों को यह नोटिस जारी […]
देवघर: जसीडीह थाना के बड़ाधवाना गांव में गोचर जमीन का अतिक्रमण रैयतों द्वारा कर लिये जाने के मामले को सीओ ने गंभीरता से लिया है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमित गोचर जमीन दाग नंबर 95 को खाली करने का आदेश दिया है.
जारी नोटिस के अनुसार गांव के 70 रैयतों को यह नोटिस जारी किया है और शीघ्र अतिक्रमण को हटाकर कार्यालय को सूचित करने का आदेश दिया है. इसमें से कई रैयतों ने नोटिस पाते ही अतिक्रमण हटा लेने की बात संबंधी स्पष्टीकरण दिया है.
रैयत मृत्युजंय कुमार ने अंचलाधिकारी को अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि गोचर जमीन खाली करने को तैयार है, लेकिन भविष्य में फिर कोई रैयत उस जमीन का अतिक्रमण न करे, इसकी पुख्ता व्यवस्था कर दी जाय.
गोचर जमीन पर खर्च कर कई लोगों ने खेत बना लिया है. लगभग दो दर्जन रैयतों ने इस प्रकार की बात अपने जबाव में दी है और अनुरोध किया है कि हमेशा गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दी जाय और घेराबंदी कर दी जाय. इसकी रकवा करीब 19 एकड़ है जिसमें से 16 एकड़ जमीन अतिक्रमित है.
जिन रैयतों को भेजी गयी है नोटिस
राम प्रसाद ठाकुर, हुरो ठाकुर, बेंगु मांझी, प्रसाद मंडल, सुरेश मंडल, बलराम मंडल, मनोज ठाकर, गुड़न ठाकुर,देबू ठाकुर, प्रेम ठाकुर,पप्पू मंडल, राजेंद्र मरीक, रंजीत ठाकुर, सहदेव पंडित, नारायण पंडित,बुदलू पंडित, बालेश्वर पंजियारा, मुन्ना पंजियारा,सिकंदर पंजियारा, गणोश ठाकुर, बाबूलाल मंडल,फाल्गुनी मंडल, तुलसी मंडल, जितेंद्र मंडल, भागवत मंडल, कुलेश्वर मंडल, रामाकांत मंडल, उमेश मंडल, सुधीर मंडल, सुनील मंडल, राजेंद्र मंडल, होरिल मंडल,ज्योतिन मंडल, सुरेन मंडल, जगबंधु मंडल,यतींद्र कुमार मंडल, श्याम सुंदर मंडल, विश्वनाथ मंडल, शिवनाथ मंडल,रमेश मंडल,शंभु मंडल, बरन मांझी, परमेश्वर मंडल, रामदेव मंडल, दिनेश मंडल,सुफल मांझी, महेंद्र मांझी,रोबिन मंडल, मोहन मंडल, दिनेश मंडल, शिवराम मंडल,देवी मंडल, गोपाल मंडल,पेरू मंडल, आदो मंडल, केसो मंडल, भरत मंडल, वकील मंडल,दिलीप मंडल, विकास मंडल,प्रकाश मंडल,लालमोहन मंडल, o्रीकांत मंडल, छबेली मंडल, चेतु मंडल,बलदेव मांझी, कामेश्वर मांझी, भवनेश्वर मांझी आदि के नाम हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement