देवघरः मेला में कांवरिये व अन्य श्रद्धालु हवा में रोमांच के लिए आकाश वंदना का आनंद उठा रहे हैं. इसके लिए मोटर ग्लाइडर व पावर ग्लाइडर कुंडा हवाई अड्डे से उड़ान भर रहा है. अब ग्लाइडर सेवा के बाद नागर विमानन और पर्यटन विभाग की ओर से रांची–देवघर के बीच नौ सीटर चार्टड प्लेन सेवा 28 जुलाई से शुरू कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक चार दिनों की बुकिंग कन्फर्म हुआ है. इस टूर पैकेज में लगभग 15 हजार प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित है. जिसमें चार्टड प्लेन से देवघर आने–जाने, अधिकृत होटल में पूजा होने तक ठहराव, बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शनम पूजा आदि की व्यवस्था है.
इसके तहत पहला खेप 28 को नौ तीर्थ यात्रियों को लेकर देवघर आयेगा और पैकेज सिस्टम के तहत बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद दूसरा जत्था 29, तीसरा 30 व चौथा जत्था एक अगस्त को आयेगा.