फोटो संख्या 12 सुभाष की. कैप्सन : विरोध करते जून पोखरवासी. 14 : विरोध का बैनर नोट : निर्देशानुसार, इस खबर को 36 वार्ड संघर्ष समिति के बगल में लेंगे.- पांच वर्षों में भी नहीं बदला हालात- पानी के लिए अब भी जूझ रहे हैं मुहल्लावासीसंवाददाता, देवघर नगर निगम क्षेत्र के जून पोखर मुहल्ले में पानी की घोर किल्लत है. पानी के इंतजाम के लिए नित्य दिन मुहल्लावासियों को जूझना पड़ता है. लेकिन, कोई स्थायी उपाय नहीं निकल रहा है. पानी की संकट से जूझते मुहल्लावासियों ने कहा है कि पानी का बंदोबस्त नहीं होता है तो आगामी नगर निगम चुनाव में वोट का बहिष्कार किया जायेगा. विरोध करने वालों में जितेंद्र कुमार राय, संतलाल सिंह, मनीष कुमार जायसवाल, नेपाल सिंह, मुन्नी देवी, मनीष राज जायसवाल, महेंद्र सिंह, मो जुल्फीकार अली, राज कुमार, राहुल रजक, रीता देवी, वंदना देवी, पंकज कुमार, रविकांत वर्मा, मनोहर रजक, रेखा देवी, प्रीति देवी, वसंत कुमार राउत, दशरथ प्रसाद वर्मा, सोनू कुमार, संजीत वरनवाल, धनश्याम पंडित, सहदेव वरनवाल, दिलीप राउत, रामजी, प्रिया कुमारी, सुरेश कापरी, शिव लाल आदि शामिल थे.
हेडिंग : जून पोखर के लोग करेंगे नगर निगम चुनाव में वोट का बहिष्कार
फोटो संख्या 12 सुभाष की. कैप्सन : विरोध करते जून पोखरवासी. 14 : विरोध का बैनर नोट : निर्देशानुसार, इस खबर को 36 वार्ड संघर्ष समिति के बगल में लेंगे.- पांच वर्षों में भी नहीं बदला हालात- पानी के लिए अब भी जूझ रहे हैं मुहल्लावासीसंवाददाता, देवघर नगर निगम क्षेत्र के जून पोखर मुहल्ले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement