– जबरन चंदा वसूलने वालों का आतंक- वाहन चालकों ने असामाजिक तत्वों को अंकुश लगाने की मांगप्रतिनिधि, नोनीहाटदुमका-भागलपुर मुख्य राजपथ पर रामगढ़ थाना के भंडारो गांव के पास सोमवार को जबरन चंदा वसूली करने और चंदा नहीं देने पर एक वाहन का शीशा फोड़ देने का मामला सामने आया है. इसके बाद तनाव की स्थिति इलाके में उत्पन्न हो गयी. वाहन चालकों ने ऐसे असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. तकरीबन तीन घंटे तक मुख्य सड़क जाम रहा.क्या है मामला: दरअसल चंदा वसूली के क्रम में एक भारी वाहन के धीमी गति में रहने का फायदा उठा कर चार युवक गाड़ी पर लटक गये. उनसे जबरन चंदा मांग रहे थे. इसी दौरान उनके अन्य सहयोगियों ने पत्थर चला कर वाहन के सामने का शीशा तोड़ दिया और नगदी लूट ली. घटना के विरोध में नचाचक से भंडारो गांव तक करीब तीन घंटे तक सड़क में गाडि़यों की कतार लगी रही. घटना लगभग 10 बजे का है. सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस पहुंची तब जाकर जाम खत्म हुआ. वाहन एनएल 01 डी 8096 नंबर के टेलर में कंटेनर लेकर कोलकाता से नेपाल जा रही थी. वाहन चालक सुनील शाहनी के अनुसार पांच से छह युवक थे. जिसमें से दो-दो दायें-बायें गाड़ी पर लटक गये और अन्य लोग पत्थर मार कर शीशा फोड़ डाला. वाहनों के चालक जय किशुन पंडित, सुबोध कुमार यादव, नंद लाल महतो आदि ने बीच सड़क पर चंदा मांगे जाने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की. कहा कि पुलिस की कमजोरी का ही परिणाम है कि जबरन चंदा उगाही की जा रही है. जिससे सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. ——————–फोटो नोनीहाट-1/2/3/4
ओके………….चंदा वसूलने को लेकर हंगामा, वाहन का शीशा फोड़ा, सड़क जाम
– जबरन चंदा वसूलने वालों का आतंक- वाहन चालकों ने असामाजिक तत्वों को अंकुश लगाने की मांगप्रतिनिधि, नोनीहाटदुमका-भागलपुर मुख्य राजपथ पर रामगढ़ थाना के भंडारो गांव के पास सोमवार को जबरन चंदा वसूली करने और चंदा नहीं देने पर एक वाहन का शीशा फोड़ देने का मामला सामने आया है. इसके बाद तनाव की स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement