प्रतिनिधि, जसीडीह जीआरपी जसीडीह ने ट्रेन से यात्रियों के सामान उड़ाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम गुही राम है, जो कुंडा थाना अंतर्गत हरिजन टोला का रहनेवाला है. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2014 में बोकारो थर्मल पावर क्षेत्र निवासी परशुराम झा अपनी पत्नी के साथ इंटरसिटी ट्रेन से जसीडीह आ रहे थे. इसी दौरान उसकी पत्नी का बैग किसी ने उड़ा लिया. बैग में उनका मोबाइल भी था. थाना प्रभारी ने कहा कि श्री झा के आवेदन पर जीआरपी जसीडीह थाना कांड संख्या 8/14 दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. साथ ही घटना में संलिप्त आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की गयी. इसी क्रम में जानकारी मिली की चोरी हुई मोबाइल में कुंडा थाना के हरिजन टोला के गुही राम ने अपना सिम लगा कर उपयोग कर रहा है. इसके बाद 18 जनवरी को गुही राम को देवघर स्थित बजरंगी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया.
ट्रेन से सामान उड़ाने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
प्रतिनिधि, जसीडीह जीआरपी जसीडीह ने ट्रेन से यात्रियों के सामान उड़ाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम गुही राम है, जो कुंडा थाना अंतर्गत हरिजन टोला का रहनेवाला है. उन्होंने कहा कि अप्रैल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement