सारठ बाजार : प्रखंड क्षेत्र के जमुवासोल पंचायत के जमुनियाटांड़ गांव में इंदिरा आवास के लाभुक द्वारा आलिशान मकान बनाने का खुलासा हुआ. यह खुलासा संतोष भोक्ता द्वारा अनुमंडल न्यायालय में मामला दर्ज होने के बाद हुआ.
जब न्यायालय के निर्देश पर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह गुरुवार को पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे व अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया. संतोष ने जमाबंदी जमीन पर जबरन मकान बनाने का मामला जादू पंडित नाम के व्यक्ति पर दर्ज कराया था. न्यायालय द्वारा अंचलाधिकारी से जमीन संबंधी जांच प्रतिवेदन मांगा गया है. जानकारी के अनुसार जादू पंडित का नाम बीपीएल सूची में दर्ज है.
उसका बीपीएल नंबर 6330 व स्कोर 11 है. जादू बीपीएल के तहत लाभुक बनकर सरकार द्वारा दिये गये सरकारी योजना का लाभ भी ले रहा है. गरीबी के कारण अपना जीवन यापन करने के लिए मिट्टी का बरतन बनाने व मनरेगा में मजदूरी का काम करते आ रहे हैं. ऐसे में उक्त परिवार द्वारा लाखों की लागत से मकान बनाये जाने से आसपास के लोगों में चर्चा का बाजार गर्म हैं.
लोगों का कहना है कि कल तक मजदूरी कर गुजारा करने वाले गरीब परिवार के पास अचानक इतना पैसा कहां से आ गया. ग्राम प्रधान नरेश प्रसाद भोक्ता ने बताया कि सही में यह परिवार गरीब है व बीपीएल का हकदार भी है. लेकिन इनके पास इतनी संपत्ति कहां से आयी जांच का विषय है.
चंदन सिंह,थाना प्रभारी: निर्माण कार्य को बंद कराया गया है. पता लगाया जा रहा है कि बीपीएल परिवार के आय का स्त्रोत क्या है, जो इतने बड़े मकान का निर्माण कर रहे हैं.
प्रमोद कुमार दास, बीडीओ सह सीओ: एसडीओ द्वारा जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है. जमीन संबंधी कागजात की मांग की गई है.