Advertisement
पूर्व मंत्री के परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
देवघर/सोनारायठाढ़ी : प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी के बयान पर सोनारायठाढ़ी थाना में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के भाई व भतीजे सहित अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिसकर्मियों से राइफल छीनने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पूर्व मंत्री के भाई नंदलाल राय सहित […]
देवघर/सोनारायठाढ़ी : प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी के बयान पर सोनारायठाढ़ी थाना में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के भाई व भतीजे सहित अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व पुलिसकर्मियों से राइफल छीनने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में पूर्व मंत्री के भाई नंदलाल राय सहित भतीजे निशिकांत राय, चंद्रकांत राय व गौरी शंकर मंडल के अलावा अज्ञात 25-30 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपितों पर नाजायज मजमा बना कर एक आरोपी को बल पूर्वक छुड़ाने, पुलिस के साथ गाली-गलौज कर राइफल छीनने का प्रयास करने, सरकारी कागजात फाड़ने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है.
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी श्री तिवारी के बयान पर सोनारायठाढ़ी (सारवां) थाना कांड संख्या 14/15 भादवि की धारा 147, 331, 323, 504, 353, 420, 225, 204 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement