देवघर: श्रावणी मेला से पूर्व ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारु रूप से संचालन के दावों की कलई तीन दिनों में ही खुल गयी. बेहतर यातायात व जाम से निजात दिलाने के लिए बनाये गये रूट चार्ट अब केवल कागजों पर ही अमल हो रहे हैं. रूट चार्ट के मुताबिक वाहनों का आवागमन नहीं कराया जा रहा है.
छोटे व बड़े यात्री वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन कर नो इंट्री जोन में प्रवेश कर रहे हैं.
गली-मुहल्ले जिधर भी रास्ता मिला वाहन घुसे चले जा रहे हैं और यातायात पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. हद तो तब हो गयी जब सड़क किनारे छोटे-बड़े वाहन यात्रियों को बैठा रहे हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है.