Advertisement
अभिलेखागार चोरी कांड, चार कर्मियों से पूछताछ
देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड के मामले में सीबीआइ की जांच तेजी से चल रही है. इस कड़ी में गुरुवार को सीबीआइ के कैंप कार्यालय में चार अभिलेखागार कर्मियों से पूछताछ हुई. कैंप कार्यालय में सीबीआइ के डीएसपी आरके सिन्हा ने कर्मियों से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों के […]
देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड के मामले में सीबीआइ की जांच तेजी से चल रही है. इस कड़ी में गुरुवार को सीबीआइ के कैंप कार्यालय में चार अभिलेखागार कर्मियों से पूछताछ हुई. कैंप कार्यालय में सीबीआइ के डीएसपी आरके सिन्हा ने कर्मियों से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ ने सवालों की लंबी सूची तैयार की थी व उसी के आधार पर कर्मियों से पूछताछ की गयी. बताया जाता है कि कर्मियों से अभिलेखागार में जमीन के दस्तावेज निकालने व रखने की स्थिति की जानकारी ली गयी.
अभिलेखागार से जमीन के दस्तावेज जिस दिन चोरी हुई, उस दिन कर्मियों की क्या-क्या दिनचर्या रही. उसकी पूरी जानकारी ली गयी. भूमि घोटाला के आरोपित सुनील पोद्दार अनाधिकृत रूप से अभिलेखागार के अंदर कितने दायरे में दस्तावेजों का रख-रखाव करता था.
क्या पहले भी कभी सुनील पोद्दार के काम-काज को लेकर सवाल उठे थे? इस बारे में पूछताछ की गयी. अभिलेखागार में बाहरी लोगों की भी इंट्री होती थी व उक्त लोगों से किन कर्मियों का लगाव था. इस बारे में भी जानकारी ली गयी. मालूम हो कि सीबीआइ को सुनील पोद्दार के घर से बरामद जमीन के जलाये गये दस्तावेजों की फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है.
सीबीआइ अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश पर जमीन के जलाये गये दस्तावेजों के अवशेष को फोरेंसिक जांच के लिए दिल्ली भेजा है. इसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement