देवघर: सारठ विधानसभा क्षेत्र में विकास की चल रही योजनाओं पर पैनी निगाह रख रहे हैं. किसी भी सूरत में मार्च लूट नहीं होने देंगे. जहां भी गड़बड़ी होगी, उसके विरुद्ध आवाज उठायेंगे. सारठ के विकास के लिए कटिबद्ध हैं. इसलिए लोगों का काम होगा. विभागों के अधिकारी अब संभल कर काम करें. उक्त बातें सारठ के विधायक रणधीर सिंह ने कही.
वे देवघर आने के क्रम में प्रभात खबर दफ्तर आये थे. उन्होंने कहा कि सड़क व पुल निर्माण में व्यापक अनियमितता है. दो पुल की जांच के लिए सीएम को पत्र भी लिखे हैं. पुल निर्माण में पाइलिंग की चोरी हो रही है. सड़क एक ओर बन रही है दूसरी ओर उखड़ रही है.
तालाब निर्माण में भी खानापूर्ति : विधायक ने कहा कि पिछले वर्ष बरसात के मौसम में तालाब की खुदाई हुई, जो अधूरी रह गयी. उन्होंने विभाग से कहा है कि बिना काम किये गलत एमवी पर भुगतान हुआ तो वे कार्रवाई करेंगे.
विकास के काम को प्राथमिकता: उन्होंने कहा कि 27 ग्रामीण सड़क को आरइओ व तीन आरइओ की सड़कों को पीडब्ल्यूडी में कनवर्ट करवाने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं. साथ ही करमाटांड़ मिशन रोड की स्वीकृति के लिए भी प्रस्ताव भेजे हैं. कल्याण विभाग से कब्रिस्तान, जाहेर थान व बूढ़ा-बुढ़ी थान की चाहरदीवारी करवायेंगे. सिंचाई के लिए चेक डैम की सूची तैयार करवा रहे हैं. वृद्ध पेंशन, इंदिरा आवास, विकलांग पेंशन आदि का लाभ दिलवायेंगे.