-मौसम बने मैन ऑफ द मैच-आज राइजिंग स्टार का मुकाबला यंग क्रिकेट क्लब सेसंवाददाता, देवघरजिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में केके स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय बी डिवीजन मैच में रांगा मोड़ बुलडोजर का मुकाबला समरसेट से हुआ. रोमांचक मैच में बुलडोजर ने 13 रनों से समरसेट को पराजित कर दिया. मौसम सिंह के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. बुलडोजर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर के निर्धारित मैच में नौ विकेट खोकर 141 रनों का लक्ष्य रखा. इसमें राहुल कुमार ने सर्वाधिक 24, मौसम सिंह ने 23, रवि कुमार ने 18, लक्ष्मण कुमार ने 17 व विक्की महाराज ने नौ रनों का योगदान दिया. समरसेट की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल कुमार ने 23 रन देकर तीन विकेट, आदर्श ने 23 रन देकर दो विकेट, गोलू, सागर वन व सागर टू ने एक-एक विकेट झटके. जवाब में समरसेट की टीम निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी. इसमें शिवम ने 26, श्रीजन ने 22, निर्मल ने 13 व रंजन ने 12 रनों का योगदान दिया. बुलडोजर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मौसम, रवि, राहुल और कुंदन ने एक-एक विकेट लिये. पंकज राज, पिंटू साह अंपायर व परिणव मिश्रा स्कोरर की भूमिका में थे.
BREAKING NEWS
खेल पेज के लिए ….रोमांचक मैच में बुलडोजर की जीत
-मौसम बने मैन ऑफ द मैच-आज राइजिंग स्टार का मुकाबला यंग क्रिकेट क्लब सेसंवाददाता, देवघरजिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में केके स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय बी डिवीजन मैच में रांगा मोड़ बुलडोजर का मुकाबला समरसेट से हुआ. रोमांचक मैच में बुलडोजर ने 13 रनों से समरसेट को पराजित कर दिया. मौसम सिंह के शानदार प्रदर्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement