वार्ड पार्षद-वार्ड नंबर -7—————–वार्ड के विकास के लिए लगातार काम किये हैं. तकरीबन एक करोड़ की योजना वार्ड में लाये, जिससे कई काम हुए हैं. क्षेत्र में 75 फीसदी विकास का काम हुआ है. उक्त बातें वार्ड नंबर 07 की पार्षद सविता पांडेय ने कही. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बतायी. उन्होंने कहा कि जिसमें मुख्य रूप से हृदलाकुंड का सौंदर्यीकरण-25 लाख, दुर्गाबाड़ी में गार्डवाल व पुलिया निर्माण-22 लाख, राजाबगीचा-परमेश्वर दयाल रोड के बीच पुलिया-12 लाख बनवाये. इसके अलावा तीन बोरिंग एक बरमसिया और दो बोरिंग राउत नगर में करवाये. वहीं बीपीएल लाभुकों में छह को रिक्शा दिलवाये ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत वार्ड में पाइप लाइन विस्तारीकरण एक तिहाई नहीं हुआ है. क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था के लिए 20 एलइडी, 20 एनर्जी सेवर और 35 वेपर लगाये गये हैं. वहीं बड़ी मसजिद के पास 22 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण चल रहा है. आंबेडकर चौक के पास 22 लाख की लागत से पुस्तकालय भवन निर्माणाधीन है. सविता ने कहा कि कुछ ऐसे भी काम हैं, जिसे इस टर्म में नहीं कर पाने का मलाल है. जिसमें छोटेलाल मोदी पथ-वीआइपी चौक के बीच जर्जर पथ, परमेश्वर दयाल रोड व राउत नगर की जर्जर सड़क, मुसलिम टोला, विधुभूषण सरकार रोड में कई जगह नाला का निर्माण नहीं करवा पाये. इसके पीछे उन्होंने फंड का अभाव और नियमित बोर्ड की बैठक का न होना बताया. जनता आपको दोबारा मौका क्यों दे, इस सवाल पर सविता ने कहा कि जो काम मैंने किये हैं, उन उपलब्धियों के कारण जनता मुझे मौका देगी. जनता ने फिर मुझपर विश्वास जताया तो शेष काम भी प्राथमिकता के तौर पर पूरा करवायेंगे.
BREAKING NEWS
एक करोड़ की विकास योजना पर हुआ काम : सविता पांडेय
वार्ड पार्षद-वार्ड नंबर -7—————–वार्ड के विकास के लिए लगातार काम किये हैं. तकरीबन एक करोड़ की योजना वार्ड में लाये, जिससे कई काम हुए हैं. क्षेत्र में 75 फीसदी विकास का काम हुआ है. उक्त बातें वार्ड नंबर 07 की पार्षद सविता पांडेय ने कही. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बतायी. उन्होंने कहा कि जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement