देवघर: नगर थानांतर्गत लालकोठी पुरनदाहा मुहल्ले में रहने वाले झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में कार्यरत अकाउंटेंट संतोष कुमार के आवास से चोरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी कर ली. बताया जाता है कि घटना दोपहर 12 से एक बजे के बीच की है. घटना के वक्त संतोष कार्यालय में थे. पत्नी बाथरूम में थी.
कमरे के दरवाजे का एलड्रॉप सटा हुआ था. इसी बीच कोई अपरिचित घर में आया और अंदर रखा तीन मोबाइल चोरी कर फरार हो गया.
बाद में गृहस्वामी की पत्नी बाथरूम से निकली तो मोबाइल गायब पाकर हो-हल्ला किया. इसके बाद पड़ोसी से जानकारी मिली कि अज्ञात व्यक्ति को उनके घर से निकलते देखा था. शाम में करीब छह बजे संतोष मामले की शिकायत देने थाना पहुंचा. घटना की शिकायत देने में कठिनाई हुई. संतोष के अनुसार थाने के दो कर्मी एक-दूसरे के पास फेंका-फेंकी कर रहे थे.